शि.वा.ब्यूरो, खतौली। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन आज पुलिस उपाधीक्षक यतेन्द्र सिंह नागर सहित थाना प्रभारी उमेश रोरिया व उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिरोही ने दुर्गामन्दिर पहुंचकर आरती में भाग लिया और मां कूष्मांडा का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान मन्दिर कमेटी के पदाधिकारी राजीव ग्रोवर, तजेन्द्र भाटिया, दिनेश सूरी, रवि ग्रोवर, धीरज सूरी, राजकुमार मंगवानी व कुशांक ग्रोवर आदि दुर्गामन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों का माता की चुनरी भेट कर स्वागत किया।
स्थानीय दुर्गापुरी स्थित दुर्गा मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव के बेहद व्यस्त दौर में समय निकालकर माता की आरती में शामिल होना पुलिस अफसरों की आस्था को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि माता रानी चुनाव को निष्पक्ष और निर्विध्न सम्पन्न कराने में उनकी पूरी सहायता करेंगी।