शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चौहान ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डाॅ. संजीव कुमार बालियान को जिताने के लिए लेकर बुढाना व शाहपुर में धुआंधार जनसम्पर्क करके चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने व उनकी टीम ने भाजपा के प्रत्याशी डाॅ. संजीव कुमार बालियान को भारी मतों से जिताने की अपील की।
बुढ़ाना में जनसम्पर्क के दौरान मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के संयोजन में स्थानीय सागर नसिग होम पर सभी मेडीकल स्टोर संचालकों की मीटिंग का आयोजित की गयी, जिसमें भाजपा के विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व चेयरमैन प्रवेश सैनी की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन प्रमोद मित्तल, डाॅ. आरके गुप्ता, सुभाष चौहान ने अपने सभी व्यापारियों और गणमान्य व्यक्तियों से अपील की कि आगामी 19 तारीख को सभी अधिक से अधिक संख्या में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बलियान को वोट देकर सफल बनायें। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सभी व्यापारी भयमुक्त व्यापार कर रहे हैं।