मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हर वर्ग की भांति माहेश्वरी महिला संगठन ने तुलापट्टी नृसिंह अखाड़ा से सदरघाट तक गणगौर माता को सजाए हुए टृक में धूमधाम से तुलापट्टी जानीगंज मुख्य बाजार से बराक नदी के सदरघाट तक परंपरागत वेशभूषा में शोभायात्रा निकाली। अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता सहित महिला संगठन की युवतियों एवं महिलाओं के साथ एतिहासिक झांकी निकाली। सदरघाट में पांडाल बनाकर नृत्य गीत संगीत के साथ 15 दिन तक चले गणगोर महोत्सव का विधि विधान से समापन किया। माहेश्वरी समाज धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम साल भर आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई है। माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों ने भी शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
Tags
miscellaneous