कराटे अकेडमी ने सैकड़ों कलर्स एवं ब्लैक बेल्ट विजेताओं को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुज़फ्फ़रनगर के सौजन्य से आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर बेल्ट वितरण समारोह का विशाल आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि देश के जाने-माने मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन एवं उनके सुपुत्र डॉ. अनुभव जैन का अकेडमी डायरेक्टर वेदप्रकाश शर्मा एवं मुख्य प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा ने पट्टिका पहनाकर बुक्के एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया समारोह में पधारे अतिथियों द्वारा सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों को कलर्स एवं ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ अनुभव जैन के सुपुत्र डॉ मुकेश जैन के पोते अव्यान जैन रहेअव्यान ने शानदार वाँकन काता प्रदर्शन किया तथा 3 वर्षों के कड़े अभ्यास से ब्राउन बेल्ट जीतकर सम्मान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता आसिम, खुशी,भव्या ने भी एडवांस जेपनीज काता तकनीक का दमदार प्रदर्शन कर 2 डाँन की उपाधि प्राप्त की खिलाड़ियों के उत्साह एवं जबरदस्त प्रदर्शन पर मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश जैन व अनुभव जैन ने इंडिया बेस्ट कराटे अकेडमी की जमकर प्रशंसा करते हुए कराटे अकेडमी इंडिया डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा एवं चीफ़ इंस्ट्रक्टर सैनसाई अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में उनके जांबाज एवं होनहार शिष्यों द्वारा वर्ल्ड कप जीतना बड़ी उपलब्धि बताया उन्होंने कराटे में जनपद का नाम पूरे विश्व में रोशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ जनपद वासियों के लिए एक बड़ी मार्शल आर्ट्स कराटे अकेडमी खोलने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि मुजफ्फरनगर के साथ ही दूर दराज एवं गाँव देहात की प्रतिभाओं को कराटे खेल में आगे बढ़ाया जा सके डॉ. अनुभव जैन ने कराटे खेल को मानसिक, शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने के साथ ही समय आने पर अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए अति उत्तम बताया जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुज़फ्फ़रनगर के सचिव वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि गत माह कठिन बैल्ट परिक्षा में गांधी वाटिका ब्रांच तथा कम्बल वाला बाग ब्रांच के साथ ही आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी के 200 से ज्यादा कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसके परिणाम स्वरूप सफल खिलाड़ियों ही अकेडमी द्वारा बैल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये

Post a Comment

Previous Post Next Post