ओम प्रकाश चंदेल और पल्लवी चंदेल की नई भेंट मईया वैष्णो रानी रिलीज

राजीव डोगरा, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक ओम प्रकाश चंदेल और उभरती हुई लोक गायिका पल्लवी चंदेल की नई भेंट मईया वैष्णो रानी केसी रिकॉर्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है। इस भेंट का म्यूजिक कपिल ब्रदर द्वारा दिया गया है। भेंट का फिल्मांकन भी कपिल ब्रदर्स द्वारा  किया गया है। 

इस भेंट की प्रोड्यूसर पल्लवी चंदेल हैं, इस भेंट को ओम प्रकाश चंदेल द्वारा लिखा गया है। ओम प्रकाश चंदेल और पल्लवी चंदेल ने अपने समर्थकों संगीत की दुनिया से जुड़े सभी चाहने वालों से निवेदन किया है कि इस भेंट को पहले की तरह खूब प्यार और आशीर्वाद दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post