डीजीपी जीपी सिंह ने बराकघाटी में निष्पक्ष चुनाव के लिए तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। डीजीपी जीपी सिंह ने शिलचर पुलिस अधीक्षक परिसर में कछार करीमगंज एवं हेलाकांडी के तीनों पुलिस अधीक्षकों एवं डीआईजी दक्षिण असम की उपस्थिति में अहमं बैठक आयोजित की जिसमें चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के साथ निर्देश दिया कि कछार (शिलचर) एवं करीमगंज में स्वस्थ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तथा मतदाताओं को सुरक्षा के साथ मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

कछार पुलिस अधीक्षक परिसर में मिडिया को सिर्फ एक मिनट की बाइट देते हुए कहा कि तीनों जिलों के अधीक्षकों के साथ स्वस्थ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठक की है। तीनों जिलों में शांति के वातावरण में चुनाव हो यही आपस में सलाह मशवीरा किया गया। दक्षिण असम के पुलिस उप महानिरीक्षक कंकन ज्योति सैकिया कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता सहित दोनों जिलों के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post