हरेन्द्र मलिक ने मुजफ्फरनगर सीट पर लोकसभा चुनाव को सत्ता बनाम जनता की लड़ाई बताया

 

हवलेश कुमार पटेल, खतौली। सपा काॅंग्रेस गठबन्धन के प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने आज मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर चुनाव को जनता बनाम सत्ता का चुनाव बताया। उन्होंने खुलकर कहा कि वे छात्र राजनीति से संसदीय राजनीति में आये हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डाॅ. संजीव बालियान को एक्सीडेंटल राजनेता की उपाधि दे डाली।

स्थानीय बड़ा बाजार स्थित सेठ नरेश पालिवाल के आवास पर एक संक्षिप्त भेटवार्ता में में हरेन्द्र मलिक ने स्वीकार किया कि जनपद मुजफ्फरनगर में विगत 2013 में हुआ साम्प्रदायिक दंगा ही भाजपा के लिए संजीवनी बना था। भाजपा द्वारा प्रचारित कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि जब दंगा कराने वाले ही सत्ता में बैठे हैं तो दंगा कौन करायेगा। उन्होंने वर्तमान लोकसभा चुनाव को कमेरो बनाम लुटेरो व सत्ता बनाम जनता का चुनाव बताते हुए कहा कि सत्ता बनाम जनता के चुनाव में जनता का जीतना निश्चित है। उन्होंने कहा भाजपा नेताओं ने किसानों को रियाया बताकर उनका अपमान किया है, इसलिए जनपद के किसानों सहित कमेरे, जिनकी कोई जाति नहीं होती वे भाजपा के खिलाफ हैं। उन्होंने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर से सपा की साइकिल सीधे दिल्ली संसद में ही जाकर रूकेगी। 

बता दें कि हरेन्द्र मलिक जनपद की अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार विधायक और एक बार इनेलों के टिकट पर राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। इस अवसर पर नरेश पालीवाल, संजय गर्ग, हाजी इकबाल, अनोज श्रीवास्तव, धर्म मसीह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post