शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। मानवीय जीवन की दिनचर्या में Best survival एवं सामाजिक रिस्तों की बेहतरी के साथ ही आकस्मिक घटनाओं व समस्याओं के दौरान एक- दूसरे को सहयोग के लिए मिशन सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में सभी जिला मुख्यालयों,शहरों, कस्बों, मोहल्लों एवं गांवों में आयोजित हो रही मासिक संकल्प कैडर के क्रम में आज प्रातः 6.00 बजे से तुलसी पार्क, गीतापल्ली आलमबाग में संकल्प कैडर संपन्न हुई, जिसका शुभारंभ ध्वज वंदना से एवं ध्वज संकल्प "हम लगन, निष्ठा एवं इमानदारी से समाज एवं राष्ट्र का कार्य करें तथा दुर्गुणों व दुव्यश्नों से दूर रहें" के साथ समापन हुआ।
सबसे पहले ध्वज वंदना के बाद व्यायाम -योगासन व तत्पश्चात विभिन्न विषयों पर सभी प्रतिभागियों का बौद्धिक संबोधन हुआ तथा अंत में संकल्प कैडर कार्यक्रम को हर महीने और अच्छा बनाने हेतु सर्व सम्मति से श्री के के सिंह को संकल्प कैडर सेवा प्रमुख एवं गिरजा शंकर वर्मा को सह संकल्प कैडर सेवा प्रमुख मनोनीत किया गया। संकल्प कैडर के बाद आलमबाग मोहल्ला में समाज के शुभ चिंतकों से उनके आवासों पर संपर्क करके मिशन की पत्रिका सर्व समाज का मुख पत्र "लक्ष्य - आगे बढ़ो" अप्रैल 2014 अंक प्रदान की गई।