शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के बी0एड0 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का दिनांक 06.05.2024 से दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज में चल रहे शिक्षण अभ्यास का समापन किया गया। इस अवसर पर दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा एवं समस्त शिक्षक, बी0एड0 प्रशिक्षु, एम0एड0 के छात्र-छात्राएं तथा श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बी0एड0 प्रशिक्षु विशाखा, रविन्द्र, शैलेष आदि ने अपने शिक्षण अभ्यास के अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां आकर उन्हें बी0एड0 प्रशिक्षण का वास्तविक महत्व ज्ञात हुआ। उन्होंने कहा कि अनुशासान में रहकर छात्रों को शिक्षित करना जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य है एवं भविष्य में भी हम इस कार्य को भली-भांति करेंगे। इसके पश्चात दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज की सहायक अध्यापिका डॉ0 आयशा प्रवीन ने कहा कि श्रीराम कॉलेज के बी0एड0 प्रशिक्षुओं ने अपने शिक्षण अभ्यास के समय बहुत अच्छे से कार्य किया तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की। डॉ0 आयशा प्रवीन ने बी0एड0 प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने कहा कि व्यवहारिक प्रशिक्षण बी0एड0 पाठ्यक्रम का आवश्यक अंग है तथा इसके सन्दर्भ में उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया। बी0एड0 प्रशिक्षुओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षुओं को देखकर मुझे अपना 40 वर्ष पुराना छात्र जीवन याद आ गया। उन्होंने बी0एड0 प्रशिक्षुओं को अनुशासित रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि- दूसरों को अनुशासित वही रख सकता है जो स्वयं अनुशासित हो।