शि.वा.ब्यूरो, खतौली। 108 सुंदरकांड जी के पाठ संपूर्ण हुए नवनिर्माणाधीन शिव मंदिर शिवपुरी पर चल रहे 108 की श्रृंखला सुंदरकांड जी की 108वीं कड़ी मंगलवार को पूर्ण हुई। श्री सुंदरकांड जी का पाठ विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य यजमान ठेकेदार सतीश चौहान और उनका परिवार रहा। नवनिमानाधीन शिव मंदिर शिवपुरी खतौली पर जिस भूमि पर मंदिर का निर्माण होना शेष है, भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। सभी श्रद्धालु भक्तों ने अपनी उपस्थिति देकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।श्री सुंदर कांड जी के पाठ के उपरांत विशाल भंडारा किया गया।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चौहान, कुलदीप तोमर, पुष्पेंद्र चौधरी,अतुल उपाध्याय, सुनील पायल, पंकज कुमार, हरिओम टंडन, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, विजय महेश्वरी, सीमा तोमर, शशि भारद्वाज, विनीता पायल, मिथिलेश महेश्वरी, प्रतिभा गोयल, रेखा वत्स, अलका नारंग, सोनीका नारंग, शकुंतला देवी, सोनिया अग्रवाल, सरिता टंडन, ऐशवती, सरला देवी का विशेष सहयोग रहा।