डेंगू से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 113 बेड आरक्षित किए

गौरव सिंघल, सहारनपुर। अबकी डेंगू से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट मोड पर है। एसबीडी जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 113 बेड आरक्षित कर दिए हैं। जरूरत पड़ने पर बेड बढ़ाएं जाएंगे। वार्ड में मरीजों के लिए दवा, मच्छरदानी रहेगी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। पिछले साल जिले में डेंगू के 435 मरीज मिले थे। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। लार्वा भी पनपने लगा है, जो आने वाले दिनों में खतरा बन सकता है। फिलहाल राहत वाली बात यह है कि अभी डेंगू का कोई केस नहीं मिला है। 

स्वास्थ्य विभाग ने विभागों से आपसी तालमेल शुरू कर दिया है, ताकि डेंगू से पहले सभी तैयारियां की जा सकें। पिछले साल डेंगू में रिकॉर्ड 435 मरीज मिले थे। एसबीडी जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए आठ बेड का वार्ड आरक्षित कर दिया है। इसके अलावा देवबंद, सरसावा, फतेहपुर, नकुड़, नानौता, रामपुर मनिहारान, गंगोह, नागल आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच-पांच बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर करीब 46 गांवों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। इनमें सोमवार से विभाग की टीमें पहुंचेगी। जहां लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देने के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर बताएंगी। विभाग इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। एक महीने पहले ही सभी तैयारियों को करने में जुटा है ताकि आने वाले दिनों में डेंगू से निपटा जा सके। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बना दिए हैं। इनमें 113 बेड आरक्षित हैं। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post