सिविल बार एसोसिएशन देवबंद का वार्षिक चुनाव 14 मई को

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। एल्डर्स कमेटी सिविल बार एसोसिएशन देवबंद की एक बैठक वार्षिक चुनाव सन् 2024-2025 के संबंध में चेयरमैन धर्मपाल सिंह त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एल्डर्स कमेटी सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के चेयरमैन धर्मपाल सिंह त्यागी एडवोकेट ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि चौ. प्रमोद कुमार एडवोकेट (दुगचाडा) चुनाव अधिकारी होंगे। 

सुनील कुमार रोड एडवोकेट व अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट सहायक चुनाव अधिकारी होंगे, जो वर्ष 2024-2025 सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के वार्षिक चुनाव निम्न कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराएंगे। दिनांक 9 मई व 10 मई 2024 को नामांकन होगा। दिनांक 14 मई 2024 को दो बजे तक एतराज तथा नामांकन पत्रों की जांच व पर्चा वापसी सांय 4 बजे तक होगी। दिनांक 17 मई 2024 को सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक मतदान होगा। इसके बाद वोटो की गिनती होकर चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post