मिठाई, मावा, पनीर और मसाले के 15 नमूनों में से 10 फेल

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों का गोरखधंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका खुलासा खाद्य पदार्थाें की लैब से आई जांच रिपोर्ट में हुआ है। पूर्व में लिए गए 15 नमूनों की  आई रिपोर्ट में 10 नमूने फेल हो गए हैं। जो नमूने फेल हुए हैं, उसमें मिठाई, मावा, पनीर और मसाले शामिल हैं। दरअसल, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने करीब तीन माह पहले जिले में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। इनमें से 15 की जांच रिपोर्ट आई है। हैरानी की बात यह है कि मिठाई, मावा, पनीर और मसाले के 10 नमूने फेल पाए गए। 15 नमूनों में से 10 का फेल होना दर्शा रहा है कि किस तरीके से खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी का धंधा चल रहा है। इनके अलावा अप्रैल में ही आठ खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। पूरे अप्रैल माह की बात करें तो खाद्य पदार्थों में मिलावट मिलने पर 37 मिलावटखोरों के खिलाफ एडीएम प्रशासन कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया। इनमें से 19 पर निर्णय हुआ है। इन पर एडीएम कोर्ट से 4.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post