गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित छठी कराटे चैंपियनशिप में देवबंद क्षेत्र के खिलाडियों ने 15 स्वर्ण समेत 40 पदक जीतकर देवबंद का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप में देश भर के 11 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। हरिद्वार में आयोजित चैंपियनशिप में देवबंद की बंसत एकेडमी से निशु प्रजापति, हरमन सिंह, वर्णिका, खुशी, वासू जयसवाल, आयुष कुमार, रोहन, अनिकेत, श्रेष्ठ और सुमित सिंह गौतम ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि सौरभ, लक्ष्मी सैनी, गौरांशी ,अनमोल व भारती ने रजत पदक पर कब्जा जमाया वहीं आकांक्षा तनु प्रजापत, आदित्य और अर्चना ने भी अपनी कांस्य पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में कोच बंसत उपाध्याय को द्रोण रत्न एवार्ड और निशु प्रजापति को बेस्ट प्लेयर एवार्ड से भी नवाजा गया।
हरिद्वार में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाडियों ने जीते 15 स्वर्ण समेत 40 पदक
byHavlesh Kumar Patel
-
0