गौरव सिंघल, सहारनपुर। शंभू बार्डर रेल मार्ग पर किसानों के 17 अप्रैल से जारी धरना प्रदर्शन के कारण पंजाब-जम्मू से आने वाली ट्रेनों को साहनेबाल-अंबाला कैंट के बीच मार्ग बदलकर चलाना पड़ रहा है। जिस कारण ट्रेनें सहारनपुर में देरी से पहुंच रही है। कई ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का अभी तक संचालन नहीं हुआ है। अब रेलवे ने 10 मई तक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। करीब सात हजार रेल यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करा दिए हैं। आन लाइन टिकट रद्द कराने की संख्या चार गुना ज्यादा है। रेल विभाग टिकट निरस्त कराने वालों को 80 लाख रूपए से भी ज्यादा वापस कर चुकी हैं। सहारनपुर से दिल्ली के बीच शालीमार एक्सप्रेस और नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जो ट्रेनें चल रही हैं उनमें पैर रखने की भी जगह नहीं है।
22 दिन से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, सात हजार यात्रियों ने 80 लाख रूपए वापस लिए
byHavlesh Kumar Patel
-
0