शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन तथा मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति व उपजिलाधिकारी के मार्गदर्शन में आज पुलिस बल द्वारा अवैध कॉलोनाइजर इंद्रजीत सिंह रावत व पवन मालिक द्वारा लगभग 15 बीघा भूमि में तथा मुंतजिर मलिक एवं मोहम्मद जावेद आदि द्वारा भूस्वामियों के साथ मिलकर लगभग 10 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लाॅटिंग के निर्माण को ध्वस्त कराया गया।
बता दें कि काफी दिनों से काॅलोनाजरों द्वारा अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए उक्त अवैध प्लाॅटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लाॅटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लाॅटिंग को नहीं हटाया गया था।
आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जामकर उक्त दोनों स्थलों पर लगभग 25 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता हरिशंकर गौतम एवं भरत पाल सहित अवर अभियंता राजीव त्यागी, विनय गर्ग, योगेश शर्मा, अवनीश गर्ग व राजीव कोहली मुख्य रूप से मौजूद रहे।