शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नगर निगम की कार्यप्रणाली कितनी शिथिल है, इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि आईआईटी रूडकी के सहारनपुर कैंपस पर गृहकर के रूप में 47 करोड़ रूपया बकाया है। नगर निगम के कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि निगम ने अब संस्थान को 47 करोड़ रूपए जमा करने का नोटिस भेजा हैं। 2012 से इस संस्थान से गृहकर वसूलना ही भूल गया नगर निगम। 2012 के बाद गृहकर की रकम बढ़कर 47 करोड़ रूपए हो गई। नगर निगम का कर विभाग इसी तरह दूसरे कई विभागों जैसे पीएनटी सेंटर डाक विभाग को भी नोटिस भेजकर गृहकर जमा कराने की मांग कर रहा है।
आईआईटी रूडकी के सहारनपुर कैंपस पर गृहकर का 47 करोड़ रूपया बकाया
byHavlesh Kumar Patel
-
0