गौरव सिंघल, सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 14 सरकारी योजनाओें के क्रियान्वयन में सहारनपुर जिले का प्रदेश में 48वां और मंडल का सातवां स्थान आया। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने बताया कि सभी योजनाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा और रैंकिंग सुधारी जाएगी। जिन योजनाओं में सहारनपुर का खराब प्रदर्शन रहा। उनमें गर्भवती महिला की जांच एवं प्रसव नवजात की देखभाल, टीकाकरण टीबी और एचआईवी की जांच आदि शामिल है। प्रदेश में मिर्जापुर मंडल पहले स्थान पर रहा। मुजफ्फरनगर जनपद 11 वें स्थान पर रहा और मेरठ सांतवे स्थान पर रहा।
स्वास्थ्य सेवाओं में पिछडा सहारनपुर, रैंकिंग में मिला 48वां स्थान
byHavlesh Kumar Patel
-
0