आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने आज जनपद के कोर्ट रोड व दिल्ली रोड, काशीराम कॉलोनी व कई स्थानों पर शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम व बोतलों की सील आदि चेक की। सेक्टर 2 के आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने भी पुराने शहर में अंबाला रोड, जेल चुंगी, देहरादून रोड पर शराब की दुकानों पर शराब की बोतलों की चेकिंग की और शराब कैंटीन की साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया शहर में किसी को भी घटिया क्वालिटी की शराब वह बीयर ना पिलाई जाए। इसको देखते हुए सहारनपुर जिले के आबकारी निरीक्षकों को कहा गया है समय-समय पर शराब की दुकानों का निरीक्षण करें। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जो भी ग्राहक शराब की दुकानों में कोई कमी देखता है वह सीधे शराब की दुकानों पर लिखे फोन नंबरों पर आबकारी निरीक्षकों को फोन कर सकता है। 

आबकारी निरीक्षक  शैलेंद्र कुमार ने बताया उनके द्वारा कोर्ट रोड,  दिल्ली रोड व अन्य दुकानों पर शराब के रखें स्टॉक, रजिस्टर व शराब की बोतले पर लगे होलोग्राम  चेकिंग की है। आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने बताया उनके द्वारा आज शराब की दुकानों पर जो कैंटीन है उनकी साफ-सफाई देखी गई कि कैसे फल कैंटीन में खिलाए जा रहे हैं।  कैंटीन ठेकेदार को हिदायत दी गई है कोई भी सामान खराब व पुराना ना खिलाया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post