मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। माहेश्वरी सभा के सचिव ओम प्रकाश तापङिया सहित सभी इकाइयों के सदस्यों ने सोनाई रोड स्थित धर्मपरायण संतोष महावीर कोठारी के निवास में संगीत मय 11 हनुमान चालीसा पाठ किया। उनके पुत्र संगीता अंकित सहित संपूर्ण परिवार ने पूजा करते हुए आगंतुक भक्तों का आभार व्यक्त किया।
माहेश्वरी सभा द्वारा अनेक सालों से घर घर हर शनिवार को 11 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सादगी के साथ किया जाता है। माहेश्वरी सभा माहेश्वरी महिला समिति एवं माहेश्वरी युवा संगठन के अधिकाधिक सदस्य हनुमान चालीसा पाठ में जाकर 11 पाठ करते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा भी हनुमान चालीसा पाठ करवाया जाता है।
Tags
miscellaneous