भूमि पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का आरोप

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। तहसील के पठौड़ी बक्काल (नागल) के दलित समाज के लोगों ने गांव के ही व्यक्ति पर पुलिस व हलका लेखपाल से मिलीभगत कर सरकार द्वारा आवंटित आवासीय भूमि पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर, मंडल अध्यक्ष रविकांत गौतम, नरेंद्र लांबा व टिंकू गौतम के नेतृत्व में पीडि़त लोगों ने एसडीएम अंकुर वर्मा को शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें बताया कि भूमिहीन मजदूरों व कमजोर वर्ग के करीब 42 लोगों को आवासीय भूमि के लिए प्लाट बनाकर आवंटित किए गए थे। 

आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति पुलिस व लेखपाल से मिलीभगत कर उनके प्लाटों पर कब्जा करना चाहता है। 5 मई को लेखपाल समेत कई लोग जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कब्जा करने पहुंच गए। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। जिसमें सुदेशपाल व जौनी घायल हो गए थे। पीडि़तों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में योगेश, सुधीर भगत, लाल्ला, रामसा, अमित, सतीश, रूमा, सुदेश, बबलू, अजमेर, जौनी, नीटूराम, चंद्रपाल, कुलदीप प्रधान, साहब सिंह, बिजेंद्र व पंकज आदि रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post