डीएनए जांच से सुलझा लापता किशोरी की हत्या का मामला

शि.वा.ब्यूरो, शामली जिले के चौसाना क्षेत्र के गांव खोड़समा से डेढ़ वर्ष से लापता किशोरी की हत्या का मामला डीएनए जांच से सुलझा। पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी 2023 को खोड़समा निवासी 16 वर्षीया किशोरी घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर उसे गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच जांच आगे बढ़ाई तो एक और संदिग्ध का नाम सामने आया। 

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया। इसी दौरान सहारनपुर जिले के थाना तीतरो के गांव खंडलाना में 22 जनवरी 2023 को एक बिटोड़े में युवती के जले हुए अवशेष मिले थे। तीतरो पुलिस ने 31 जनवरी 2023 को युवती की हत्या कर सर को बिटोड़े में जलाने का मामला दर्ज किया था। सहारनपुर के एसएसपी डा. विपिन टाडा ने बताया कि इस मामले की जांच शामली पुलिस करेगी। पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि युवती की हत्या के मामले में अभी कोई गिरफ्तारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने डीएनए की जांच कराई तो युवती के बारे में पता चला। एसटीएफ भी युवती को घटनास्थल पर ले जाने आरोपी की तलाश में लगी है। तीतरों के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि तीतरो और झिंझाना थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके। पुलिस ने इस मामले में 2000 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की जांच की थी। जो नंबर घटना के दौरान क्षेत्र में सामने आए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post