अवैध निर्माण के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्यवाही हुई तेज, तीन अवैध कॉलोनी में चला बुलडोजर

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के विरुद्ध चल रही विकास प्राधिकरण की कार्रवाई अब और ज्यादा तेज हो गई है। विकास प्राधिकरण की टीम ने आज तीन अवैध कॉलोनी में बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, जबकि चार अवैध निर्माण कार्यों को सील किया गया। 

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि चिलकाना रोड के निकट कच्चा 62 फुटा रोड पर लगभग ढाई बीघा भूमि में एक कच्ची सड़क बनाकर अवैध काॅलोनी के लिए निशानदेही की जा रही थी। बालपुर गांव के पास चार बीघा भूमि में निशानदेही करते हुए मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था और बरौली रोड पुंवारका में लगभग 1500 वर्ग गज भूमि में सड़क बनाने व दुकानों की नींव भराई के लिए कार्य को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा न्यू भगवती कॉलोनी मनोहरपुरा रोड पर एक दुकान के निर्माण कार्य, मंशापुर गांव के रास्ते पर करीब दो बीघा में टीन शेड  डालकर फर्नीचर का निर्माण कार्य, प्राइमरी स्कूल मवी खुर्द अड्डा के पीछे लगभग 700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गोदाम के निर्माण के लिए 

काॅप्लेक्स का निर्माण कार्य और छज्जापुरा रोड गीता पंप के पास करीब नौ-दस फीट ऊंची दीवार के निर्माण कार्यों को सील किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके विरूद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान अवर अभियंता प्रदीप गोयल, सुधीर कुमार एवं रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post