पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में दुआ सिलाई कढ़ाई सेंटर शुरु

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को दस्तकारी में माहिर बनाने के लिए दुआ सिलाई कढ़ाई सेंटर शुरु किया गया। ईदगाह रोड पर स्थित शैखुल हिंद हाल में आयोजित कार्यक्रम में शाइस्ता उमेस ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया मिलिया दिल्ली की शिक्षक डॉ. रखशंदा रूही मेहदी ने की। 

इस अवसर पर संस्था की ओर से शुरू किए गए सेंटर की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर रखशंदा रूही मेहदी ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा के साथ-साथ दस्तकारी में भी माहिर होना चाहिए। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर प्रकाश डाला और कहा कि समाज की उन्नति के लिए लड़कियों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। महद आयशा सिद्दीकी, प्रिंसिपल इफ्फत नदीम ने कहा कि लड़कियों को दीनी तालीम और दस्तकारी में महारत हासिल करके खुद मुख्तार होना चाहिए। मेहमान खुसूसी अलनिसा की फाउंडर हुस्ना बेगम ने कहा कि तालीम जितनी जरूरी लड़कों के लिए है उससे कहीं ज्यादा जरूरी लड़कियों के लिए है। नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल फौजिया अब्दुल्ला और बुशरा निगहत ने कहा कि आज के जमाने में प्रोफेशनल कोर्सेज करना बहुत जरूरी है जब तक आप अपने ऊपर भरोसा नहीं करेंगे उस समय तक कामयाबी मुमकिन नहीं है, इसलिए बच्चियों को खुद मुख्तार होना चाहिए। इनके अलावा स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की शाजिया, सैयद वजाहत शाह की पुत्री इनाया अदीब, रूष्ना, जहांआरा और शाइस्ता शह ने कहा कि लड़कियों को तालीम के साथ-साथ कुकिंग सिलाई कढ़ाई में महारत होनी चाहिए। उन्होंने कॉलेज द्वारा शुरु किए गए इस सेंटर की भरपूर प्रशंसा की।
प्रिंसिपल सबा हसीब सिद्दीकी ने कहा कि लड़कियों में शिक्षा के साथ-साथ टेक्निकल स्किल होना भी जरूरी है, यह आपके करियर को नई उड़ान देगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा छात्राओं को दस्तकारी में माहिर बनाने और उन्हें आधुनिक दौर में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कॉलेज द्वारा यह कदम उठाया गया है। सबा सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का आभार जताया। सफिया गोहर ने कॉलेज की कारकिरदगी पर रोशनी डाली और बताया कि हमारा मिशन लड़कियों को बेहतर तालीम के मौके फराहम करना है। इस दौरान मेहमानों द्वारा मदीहा सुंदुस द्वारा लिखी गई किताब "टेल मी यू वांट मी" का विमोचन किया गया।। कार्यक्रम में एजुकेशन इंचार्ज शबाना, रूबी, शबाना जकी, शाकरा, सुनबुल, साजदा, अजरा आदि ने अहम रोल अदा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं और स्कूल स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post