शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में अंतर सदन बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने खूब दमखम दिखाया। आजाद सदन ने विजय हासिल की। स्कूल प्रांगण में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ संरक्षक हरि सिंह सैनी ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। आजाद सदन की छात्राओं ने भगत सिंह सदन को 37-26 अंकों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कहा कि आज की बेटियां सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रही है। जहां बेटियां पढ़ाई में अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं वहीं, खेलों में भी परचम लहरा रही हैं। इस दौरान उपप्रबंधक अनीता सैनी, सुनीता चौधरी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, संदीप धीमान आदि मौजूद रहे।
सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में अंतर सदन बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0