शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। जूनियर वर्ग अण्डर-15 सुब्रतो कप प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिये सहारनपुर जिले में कराई गई मंडलीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द दून वैली पब्लिक स्कूल की अण्डर-15 टीम ने सभी पांचो तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवन्वित किया। शामली एवं मुजफ्फरनगर टीमो को पराजित करते हुए विद्यालय की टीम का लखनऊ मे होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ जहां खिलाड़ी अपना हुनर दिखायेंगे। 7 मई 2024 को डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सहारनपुर जिले की सभी तहसीलों ने प्रतिभाग किया। द दून वैली पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मण्डीलय प्रतियोगिता लिये अपना स्थान सुनिश्चित किया । तत्पश्चात् मण्डलीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर व शामली जिले की टीमों पर द दून वैली पब्लिक स्कूल की अण्डर-15 टीम ने विजय हासिल की। टीम 11-05-2024 से 13-05-2024 तक लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रदेश स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में प्रतिभाग में करेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि द दून वैली के छात्र न केवल पढाई वरन खेलों में भी दिन-प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहें हैं। उन्होनें मेहनत व लगन से विद्यालय व क्षेत्र को पुनः गौरवान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया।