शि.वा.ब्यूरो, गंगोह। डीएम डा.दिनेश चन्द्र के आवाहन पर ईंट भट्ठा एसोसिएशन ने गौशाला में भूसा दान देने का कार्य शुरू कर दिया है। डीएम दिनेश चंद्र द्वारा ईंट भट्ठा एसोसिएशन से आव्हान किया था कि जनपद की सभी गौशालाओं में वे अपने स्तर से भूसा व चौकर दान देकर पुण्य के भागीदार बने। जिस पर एसोसिएशन ने सभी भट्टे वालों से अधिकाधिक भूसा अपनी नजदीकी गौशाला में भिजवाने का आवाहन किया था। जिसके अनुपालन में एसोसिएशन सदस्यों ने बृहद गौशाला खानपुर अफगानान में भूसा भिजवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान श्रवण शर्मा, आशीष गोयल, अनिल शमार्, राजू चैधरी, राजवीर चैधरी, मुनेश प्रधान, सुरेंद्र अरोडा, विकास बाबा, दीपक मित्तल, संजय ऐरन, जगमोहन शर्मा, अहसान चैधरी, हाजी सत्तार, अजय सैनी आदि का सहयोग रहा।