ट्रैक्टर पलटने से एक मौत, तीन घायल

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। थानाक्षेत्र के ग्राम राजपुर-छाजपुर निवासी एक किसान ब्रहमपाल पुत्र बृजपाल अपनी पत्नी, पुत्री तथा एक अन्य पडोसी के साथ अपने ट्रैक्टर से खेत पर जा रहे थे कि अचानक अनियन्त्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें ब्रहमपाल उपरोक्त की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गयी तथा ट्रैक्टर पर सवार अन्य तीन गंभीर रुप से घायल हो गये। 

सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। क्षेत्राधिकारी गजेन्द्रपाल सिंह तथा तहसीलदार बुढ़ाना ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post