छुट्टा घूम रहे पशुओं के लिए सहारनपुर जिले में बनेंगी तीन नई गौशालाएं

गौरव सिंघल, सहारनपुर। 2020 की पशु गणना के अनुसार सहारनपुर जिले में 10 लाख से भी ज्यादा पशु हैं, जिसमें 7 लाख 38 हजार गौवंश हैं। 17 सरकारी गौशालाएं हैं। जिसमें 2760 गौवंश आश्रय लिए हुए हैं। 1524 गौवंश का पालन जनसहभागिता के सहयोग से हो रहा है। जिला पंचायत की गौशाला में 100 गौवंश हैं और नगर निगम की गौशाला में 500 गौंवंश सरक्षित हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में जिलेभर में पशु छुट्टा घूम रहे हैं। जिससे किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए हर वक्त सक्रिय रहना होता है। सड़कों पर रात्रि के समय इन छुट्टा पशुओं के अचानक सड़क पर आ जाने से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। पशु चिकित्साधिकारी डा. गौर ने बताया कि जिले में तीन नई कान्हा गौशाला बन रही हैं जिससे छुट्टा पशुओं से राहत मिलेगी। पशु पालन विभाग दो बड़ी गौशालाओं का भी निर्माण कराने वाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post