एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने आम के हरे पेड़ काटते पकड़ा

शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। चोरी से आम के हरे पेड़ काटने की सूचना पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से अवैध रूप से हरे आम के पेड़ काटते हुए पकड़ा। उन्होंने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराकर कठोर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

निष्पक्ष व दबंग छवि बना चुकी उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि उन्हें अपने सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि तहसील के शाहपुर ब्लॉक स्थित ग्राम पलड़ा में आमो के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने मौके पर जाकर आम के हरे पेड़ काटते हुए अभियुक्तों को पकड़ लिया। उन्हें मौके पर काटे गये आम के दो हरे पेड़ भी बरामद हुए उन्होंने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर उन्हें दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराकर त्वरित कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post