एसडीएम ने स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्रों को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को सम्मानित करते हुए फ़ैज़ान उलहक मेमोरियल स्कालरशिप के सर्टिफिकेट बांटे। स्कूल के चेयरमेन साद फ़ैज़ान सिद्दीकी ने बताया कि आज स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने किया। एसडीएम अंकुर वर्मा ने 2023-2024 के 10 वीं और 12 वीं के विद्याथियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।  एसडीएम अंकुर वर्मा ने सुब्जेक्ट टॉपर को भी सम्मानित किया। 

एसडीएम अंकुर वर्मा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता से छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा। इस अवसर पर चेयरमेन साद फ़ैज़ान सिद्दीकी एवं को-चेयरमेन अहमद फ़ैज़ान सिद्दीकी ने स्कूल की ओर से फैजान उल हक मेमोरियल स्कॉलरशिप पुरस्कार से विद्यार्थियों को सम्मानित किया और कहा कि ये छात्रवृत्ति पिछले 10 वर्षो से उन बच्चों को दी जा रही है जिन्होंने पढ़ाई में स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने अभिभावकों का अदब व शिक्षिकों का भी अदब करना चाहिए,तभी वह जीवन में सफल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post