आभा कुलश्रेष्ठ की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के सभागार में श्रीराम चेरिटेबल ट्रस्ट की सह संस्थापक आभा कुलश्रेष्ठ तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 150 लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा, एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, हाई रैंक बिजनेस स्कूल नोएडा की प्राचार्य डा0 प्रगति सक्सेना, श्रीराम गर्ल्स कालेज की अध्यक्ष मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्ष डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक डा, अंजू वालिया, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा- एसएन चौहान, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशांत राठी, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के प्राचार्य डा. गिरेन्द्र गौतम, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर, डीन होम साइंस डा0 स्वेता, बायो साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी, प्रमुख समाज सेवी निशांक जैन, उद्योगपति अशोक बाटला, प्रवीण कुमार, सचिव चेयरमैन, गजेन्द्र चौहान, वित्त अधिकारी, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, के साथ-साथ श्रीराम समूह के सभी निदेशक, प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में तकरीबन 150 लोगों ने रक्तदान किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला औषधि निरीक्षक पवन कुमार साक्या ने बताया कि रक्तदान महादान है, इससे न सिर्फ दान करने का सुख मिलता है, अपितु रक्तदान करने से किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को भी बचाया जा सकता है। उन्होंने रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान करने के लाभ बताते हुए कहा कि रक्तचाप अधिक रहने वाले व्यक्तियों का रक्तचाप सामान्य रहने लगता है। उन्होंने आगे बताया कि रक्तदान करने से कैंसर जैसी घातक बीमारियों की भी आशंका कम हो जाती है। शिविर में प्रतिभाग करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों ने स्वर्गीय आभा कुलश्रेष्ठ को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर बोलते हुये श्रीराम गर्ल्स कालेज की अध्यक्ष मुक्ता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आभा कुलश्रेष्ठ सरल स्वभाव की महिला थी। वे एक ऐसी महिला थी जिनको अन्नपूर्णा या लक्ष्मी का स्वरूप माना जाये तो गलत नहीं होगा। डा0 ईश्वर चन्द्रा ने कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे नारी का हाथ होता है। डा0 एससी कुलश्रेष्ठ की सफलता के पीछे उनका योगदान उनकी तपस्या और उनका सम्पर्ण महान है। उन्होंने अपने जीवन में अनेको लडकियो की शादी कराने के साथ ही हमेशा कमजोर लोगो का हाथ पकडकर उठाया है और जीवन को सफल बनाने में सहयोग किया।

हाई रैंक बिजनेस स्कूल नोएडा की प्राचार्य डा. प्रगति सक्सेना ने कहा कि मेरी मॉ ने सिखाया कि सभी का सम्मान करना चाहिये। दुनिया में कोई छोटा या बडा नहीं होता। उन्होंने कहा कि मेरी मॉ हमेशा समाज की भलाई के लिये तत्पर रहती थी। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को पढाने के लिये अपना सहयोग दिया। उन्होने कहा कि दिवंगत माता जी में स्नेह की भावना भरपूर थी जिस कारण वे सभी की प्रिय बन जाती थी।  उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर एवं अन्य कर्मचारियो द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post