शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। विकास प्राधिकरण की टीम ने छह बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रही एक कालोनी में बुलडोजर की सहायता से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। साथ ही दो अवैध निर्माण कार्यों को सील किया गया। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण कार्यों और अवैध काॅलोनियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार चल रही है।
उन्होंने बताया कि आज पूजा एनक्लेव काॅलोनी के पीछे लगभग छह बीघा भूमि में मिट्टी का फड़ तैयार कर प्लाटिंग के कार्य किया जा रहा था। विकास प्राधिकरण की टीम ने उसे बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा 62 फुटा रोड, सम्राट विक्रम काॅलोनी में भूतल पर पूर्व निर्मित भवन के प्रथम तल पर अवैध रूप से कराए जा रहा आरसीसी स्लैब का निर्माण कार्य और मेन संकलापुरी रोड, बिलकेश्वर काॅलोनी में अवैध रूप से किया जा रहे हॉल के निर्माण कार्य को सील किया गया। उन्हाेंने कहा कि अवैध निर्माण कार्यों और अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसलिए भवन निर्माण कराने से पहले विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करा लें और उसी के अनुसार भवन का निर्माण कराएं। कॉलोनी विकसित करने से पहले उसे विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराना जरूरी है। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीके शर्मा, सहायक अभियंता डीके शर्मा, अवर अभियंता शमीम अख्तर, प्रदीप गोयल और आरके श्रीवास्तव, मेट लालबहादुर, अमरनाथ, वैभव आदि मौजूद रहे।