मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। एकल विद्यालय महिला समिति द्वारा मदर्स डे के अवसर पर वन यात्रा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न कार्यक्रम किए गए। समिति की अध्यक्ष नीरू शर्मा, कोषाध्यक्ष शेफाली खंडेलवाल और एक सदस्य 07-04-24 को टिकुल चाय बाग़ान में पंडित श्री श्री रवि शंकर संस्था के 15 सदस्यों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया । वहाँ एकल विद्यालय से निकिता देब भी मोजूद थी। चाय बाग़ान की 100 महिलाओं को सेनेटरी पैड्स, चप्पल और कोल्ड ड्रिंक दिया गया । सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड्स इस्तेमाल करने के फ़ायदे के बारे में अवगत कराया गया ।
मीडिया प्रभारी विनीता खंडेलवाल ने बताया कि वनयात्रा में जहाँ शहरी महिलाओं को दिनभर यात्रा करने से उत्साह एवं आनंद मिलता है वही हमारे एकल विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के साथ स्थानीय लोगों को भी बहुत ही अच्छा लगता है।
Tags
miscellaneous