शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद के विद्यार्थियों ने आज अपने एजुकेशनल टूर में दिल्ली स्थित इजिप्ट एम्बेसी भ्रमण के दौरान भारत-इजिप्ट की मित्रता के बारे में गहराई से समझा। स्कूल शिक्षिकों वैभव, श्रीमती शिवांगी गुप्ता एवं कु॰ एतानवी के नेतृत्व में द दून वैली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का दल एक शैक्षणिक दौरे के लिए दिल्ली भ्रमण गया जहाँ विभिन्न ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों के भ्रमण के साथ रूसी इजिप्ट दूतावास में भी पहुचाँ। वहाँ विद्यार्थियों का इजिप्शियन परंपराओं के अनुसार स्वागत किया गया ।
इजिप्शियन दूतावास के अधिकारियों ने बच्चों को दूतावास में भारत-मिस्र संबंधों पर मूवी दिखाने के बाद सांस्कृतिक संग्रहालय का अवलोकन कराया। शिक्षक एवं विद्यार्थी विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों को देखकर हतप्रभ रह गए। इस दौरान मिस्री राजदूत ने बच्चों के साथ विभिन्न जानकारियाँ साझा की। राजदूत से मिलकर सभी बच्चे अत्यंत प्रभावित एवं प्रसन्न हुए। यहां बच्चों को भारत और इजिप्ट संबंधों पर बहुत कुछ सीखने और जानने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने संस्कृति केन्द्र का भ्रमण किया। जहाँ उन्होंने भारत की विभिन्न प्रकार की कलाओं जैसे टेराकोटा, कान्था, मधुबनी, वरला कला के तथ्यों को मनोरंजक तरीके से समझा और अपनी उत्सुकता शांत की।
विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता एवं प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि अपने बच्चों को ग्लोबल सिटीजन बनाने एवं उनके चहुँमुखी विकास के लिए इस प्रकार के शैक्षिक दौरे एवं विभिन्न दूतावासों में जाकर अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानार्जन आज के युग की प्राथमिकता है और इसे पूरा करने के लिए स्कूल हर संभव प्रयास करता रहता है। बच्चों के चहुँमुखी विकास और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हेतु स्कूल कृतसंकल्प है। इस अवसर पर क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा व ब्रांच हेड तनुज कपिल ने भी बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार व्यक्त किए।