एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलाजी जी ने इको आईटी साल्यूशन के साथ एमओयू साझा किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने आईटी साल्यूशन के साथ एक एमयू साझा किया, जिसमे दोनों संस्थाओ के बीच स्किल्स डेवलपमेंट एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को लेकर समझौता हुआ।  

संस्थान के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि यह एमयू छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि कुछ समय पूर्व भी महाविद्यालय ने कई मल्टीनेषनल कम्पनियों के साथ भी एमयू समझौता किया था। उन्होने बताया कि एमयू के माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्वि होगी। इस अवसर पर डा0 नितिन गुप्ताइंजीनियर शिखा शर्माइंजीनियर विवेक शर्माइंजीनियर पारूल गुप्ताइंजीनियर नविता अग्रवालइंजीनियर नितिशा त्यागीइंजीनियर विकुल त्यागीडा0 विधि सिंहइंजीनियर पुनीत गोयलइंजीनियर सचिन संगलइंजीनियर सौरभ मित्तलइंजीनियर मुकुल अग्रवालइंजीनियर गिरधारी लालइंजीनियर आकांक्षा वत्सइंजीनियर कनन जैनइंजीनियर अलीषाइंजीनियर शिवानीक्रतिकाराजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। 

बता दें कि एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी क्षेत्र का एक अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थान है, जो भारतीय एवं विदेशी कंपनी के साथ लगातार एमयू साइन कर रही है, जिससे छात्रों को विभिन्न प्रकार की कंपनी की कार्य संस्कृति तथा कार्य योजना की जानकारी होती है तथा ये कंपनी छात्रों को स्किल डेवलपमेंट पर कार्य कर रही है।   

Post a Comment

Previous Post Next Post