शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने आईटी साल्यूशन के साथ एक एमओयू साझा किया, जिसमे दोनों संस्थाओ के बीच स्किल्स डेवलपमेंट एवं फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को लेकर समझौता हुआ।
संस्थान के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि यह एमओयू छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि कुछ समय पूर्व भी महाविद्यालय ने कई मल्टीनेषनल कम्पनियों के साथ भी एमओयू समझौता किया था। उन्होने बताया कि एमओयू के माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्वि होगी। इस अवसर पर डा0 नितिन गुप्ता, इंजीनियर शिखा शर्मा, इंजीनियर विवेक शर्मा, इंजीनियर पारूल गुप्ता, इंजीनियर नविता अग्रवाल, इंजीनियर नितिशा त्यागी, इंजीनियर विकुल त्यागी, डा0 विधि सिंह, इंजीनियर पुनीत गोयल, इंजीनियर सचिन संगल, इंजीनियर सौरभ मित्तल, इंजीनियर मुकुल अग्रवाल, इंजीनियर गिरधारी लाल, इंजीनियर आकांक्षा वत्स, इंजीनियर कनन जैन, इंजीनियर अलीषा, इंजीनियर शिवानी, क्रतिका, राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी क्षेत्र का एक अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थान है, जो भारतीय एवं विदेशी कंपनी के साथ लगातार एमओयू साइन कर रही है, जिससे छात्रों को विभिन्न प्रकार की कंपनी की कार्य संस्कृति तथा कार्य योजना की जानकारी होती है तथा ये कंपनी छात्रों को स्किल डेवलपमेंट पर कार्य कर रही है।