शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकताओं ने सीओ अशोक सिसौदिया को ज्ञापन देते हुए उनका ध्यान देवबंद में बाहर से आए सैकड़ों की संख्या में अनजान लडके-लडकियों की ओर दिलाते हुए उनका सत्यापन कराए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने सीओ अशोक सिसौदिया को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर में पूर्व उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से सैकड़ों की संख्या में लड़के एवं लड़कियां आए हुए हैं और अपने आने का उद्देश्य पूछने पर भी वह नहीं बताते इसलिए उन सभी का सत्यापन कराया जाना चाहिए कि वह किन- किन स्थानो से आये है और यहां उन्हें कौन लाया है और उन लोगो का क्या उद्देश्य है।
जन कल्याण मंच कार्यकर्ताओ ने सीओ को बताया कि सैकड़ों की संख्या में ऐसे लडके और लडकियां जिनकी अधिकतर उम्र 17,18 साल से 24, 25 साल के बीच है वह सुबह 7:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक के बीच में भारी संख्या एक साथ राज फॉर्म हाउस निकट देवीकुंड से मेला गेट एवं कुछ रॉयल प्लेस निकट मंगलौर पुलिस चौकी से नगर के मोहल्ले की ओर जाते हुए देखे जाते हैं। सूत्रों की माने तो यह बच्चे किसी ट्रेनिंग के नाम पर बाहर से लाये गए हैं, लेकिन आज तक न तो लाने वालों का पता है और न ही किस कंपनी द्वारा भेजे गए हैं, इसकी ही कोई जानकारी है। नगर के लोगों में एक डर सा बना हुआ है कि कोई अप्रिय घटना न हो जाये, जिससे देवबंद का नाम बदनाम ना हो। सीओ को ज्ञापन देने वालों में चौधरी ओमपाल सिंह, शिव कुमार कश्यप, अजय जाटव, सुखबीर, डॉ सुरेंद्र धीमान, अशोक शर्मा, बॉबी भटनागर, डॉ कल्याण सिंह, सुशील जाटव आदि मंच सदस्य मौजूद रहे।