शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने भारतीय इतिहास के जननायक शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि महाराणा प्रताप शौर्यवान, अदम्य साहसी, शूरवीर, कुशल प्रशासक, जननायक, विराटतम व्यक्तित्व के स्वामी सच्चे अर्थों में भारत के नायक हैं। उन्होंने जनपदवासियों को जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन चरित्र को पढ़ें और प्रेरणा लें।