शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे स्थित रेडक्रास भवन मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे डाॅ.प्रशान्त, डा.राजीव निगम, डा.अरविन्द कुमार,समाजसेवी बीना शर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डा.अशोक अरोरा ने किया। संगोष्ठी मे सीएमओ डा.फौजदार ने कहा कि जिले के सभी डिग्री काॅलेजो मे अब यूथ रेड क्राॅस सोसायटी का गठन कराया जायेगा। और शीघ्र ही आपदा की स्थिती मे तीरपाल, महिलाओं को किट एवं सर्दी मे कम्बले का वितरण भी रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से कराया जायेगा। रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान मे ऑक्सीजन बैंक की स्थापना के भी प्रयास चल रहे हैं। इसके साथ ही रेडक्रास भवन मे बनने वाले दिव्यांग प्रमाण पत्र को सप्ताह मे दो दिन बनाये जाते थे। अब सप्ताह के सभी 6 दिन ये प्रमाण पत्र बनाए जायेंगे।
सीएमओ डा.महावीर सिंह फौजदार ने स्पष्ट किया कि वाहनो पर रेडक्राॅस का चिन्ह, रेडक्रास के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्य ही लगा सकते हैं। अवैधानिक तरीके से रेडक्राॅस का चिन्ह लगाए जाने पर 500 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि रेडक्राॅस सरकार और जनता के सहयोग से चलने वाली संस्था है। और जनता को जागरूक करने की आवश्यक्ता है। इससे पूर्व चेयरमैन डा.अशोक अरोरा ने कहा कि संसार के 200 देश रेडक्राॅस को मानते है। और 186 देशो ने इसके नियमो को लागू किया है। वर्ष 1920 मे भारत मे इसका गठन हुआ और वर्ष 1921 मे यह उत्तर प्रदेश मे गठित हुई। मुजफ्फरनगर जनपद मे रेडक्रास सोसायठी 1970 से कार्य कर रही है। वर्तमान मे इसके 350 सक्रिय सदस्य हैं। जिनकी स्कूटनी की जा रही है। इसके साथ ही जून मे रेडक्रास सोसायटी प्रदेश व जिलो मे चुनाव कराये जायेंगे। संस्था का मूल उददेश्य घायलो की यथा संभव मदद कर उन्हे जीवन प्रदान करना है। उन्होने समाजसेविका श्रीमति बीना शर्मा के हाथो समारोह मे उपस्थित महिलाओं को किट प्रदान करायी। कार्यक्रम मे प्रदेश प्रवक्ता एस.मुजम्मिल हुसैन भी उपस्थित रहे।
डा.अशोक अरोरा ने जानकारी दी कि पिछले दो दिनो से जानसठ व खतौली मुख्यालय पर रक्तदान शिविर लगाए गए। जिले मे 05 ब्लड बैंक कार्यरत हैं। जिनमे 4 प्राईवेट व एक सरकारी है। संगोष्ठी आयोजन मे विभागीय कर्मचारी शिवराज सिंह तथा दीन बहादुर का भी योगदान रहा।