मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भोराखाई हाई स्कूल ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया भोराखाई हाई स्कूल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में योग्यता हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी की अध्यक्षता में आयोजित एसएमडीसी की बैठक में कुल 23 मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटों एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि 2023-24 शैक्षणिक वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में भोराखाई हाई स्कूल के कुल 23 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसमें तीन विद्यार्थियों क्रमश: अनुश्री वैष्णव, नंदिनी कुर्मी और मौसमी खनन बरभुइया को स्टार मिले। इसके अलावा 83 को द्वितीय और 49 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई। इन 23 विद्यार्थियों द्वारा कुल 26 लेटर स्कूल में अर्जित किये गये। इस दिन विद्यालय के प्रधान शिक्षक उत्तम कुमार सिंह, एसएमडीसी अध्यक्ष प्रदीप कुमार कुर्मी एवं शिक्षक जकारिया बरभुइया ने विभिन्न उदाहरणों के साथ अपने-अपने भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित छात्रों का उत्साहवर्धन किया. समारोह में सहायक प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव, विद्यालय के शिक्षक वर्ग व अभिभावक उपस्थित थे।