खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मोंटी मिलियन रेस्टोरेंट पर छापा मारा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बिजनौर रोड स्थित मोंटी मिलियन रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कारोबारी धनवीर ने FSSAI का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भोजन की गुणवत्ता व किचन की भी जांच की तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर तैयार दाल मखनी का नमूना संगृहीत करके जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये गए। इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ.चमन लाल ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक  कार्यवाही संपादित की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post