योग गतिविधियों ने जोर पकड़ना शुरू किया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जैसे-जैसे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नजदीक आ रहा है योग गतिविधियों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।  प्राथमिक विद्यालय से विश्वविद्यालय स्तर तक योगासन स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय, प्रांतीय  एवं जनपदीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन की कड़ी  में सहारनपुर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 20 मई को जनपद स्तर पर योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। चयनित टीम को प्रदेश में योगासन स्पोर्ट्स के लिए भेजा जाएगा। बेरी बाग स्थित नेशन बिल्डर्स एकेडमी मे सुबह ८ बजे से देर शाम तक चलने वाली यह प्रतियोगिता 9 वर्ष से 55 वर्ष आयु तक के महिला व पुरुष के बीच विभिन्न आयु वर्गों  (9 से 14 वर्ष आयु वर्ग महिला-पुरुष, 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग महिला-पुरुष, 18 से 26वर्ष आयु वर्ग महिला-पुरुष, 28 से 55 वर्ष आयु वर्ग महिला-पुरुष ) में ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक व रिदमिक इवेंट के  रूप में आयोजित की जाएगी। 

यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के शर्मा और महासचिव नवनीश कांत शर्मा ने बताया कि  प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां दो सौ रुपया प्रविष्टि शुल्क के  साथ आयोजन स्थल पर 19 मई 12 बजे मध्यान्ह तक स्वीकार की जाएंगी। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों योग के प्रधानमंत्री ब्लॉगिंग कांटेस्ट में यहां के प्रणय शर्मा द्वारा एक लाख रुपए के राष्ट्रीय और उसके साथ ही  अंतर्राष्ट्रीय खिताब और प्रत्यक्षा सारस्वत द्वारा भारत से बाहर मारिशस का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम करने के बाद से सहारनपुर आज योग के लिए विश्व स्तर पर अपनी खास पहचान रखता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post