शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में गत रात्रि बेबी शो का आयोजन हुआ। उद्घाटन श्रीमती ऋचा गर्ग पत्नी विपिन गर्ग नगर पालिका अध्यक्ष देवबंद और सर्राफा व्यापारी अजय कुमार गर्ग उर्फ बिट्टा की धर्मपत्नी पूजा गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच का उद्घाटन प्रीति गुप्ता धर्मपत्नी अरुण गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा व माल्यार्पण ममता वर्मा ने किया। वहीं भगवान नटराज को माल्यार्पण नितिन गुप्ता व तिलक गगन मित्तल ने किया। मंच का संचालन सुधीर भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और मेला चेयरमैन अंकित राणा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की। जिस पर पूरे पंडाल में तालियों की आवाजें गूंजती रही।
बच्चों ने तेरा रंग बल्ले बल्ले,
राम आयेंगे तो अगना सजाऊंगी, तेरी आंखों का तो काजल, धरती सुनहरी अंबर नीला ये देश है मेरा बहुत से धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।
वहीं महेशपुर के कालेज छात्रों ने एक ग्रुप डांस कर बहुत वाह-वाही बटोरी ।निर्णायक मंडल में चंदनबाला जैन, ममता वर्मा, पारुल गोयल और श्रीमती लतिका गुप्ता रही। महिला शक्ति के रूप में प्रियंका गर्ग, रेखा शर्मा, रुचि बंसल, रेखा भारद्वाज, शिल्पी जैन, कल्पना बंसल, रमन भटनागर, नेहा शर्मा, रचना वाल्मीकि ने अपनी प्रमुख उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया।
पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और मेला अध्यक्ष अंकित राणा का संयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां की गई। जिसमें प्रथम स्थान दिव्यांसी, द्वितीय स्थान श्री और तृतीय स्थान अर्शी को मिला। अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार आयोजकों के सौजन्य से दिए गए। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल और महिला शक्ति के रूप में पहुंची सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अश्वनी, विपिन भारतीय, राकेश मित्तल, चौधरी ओमपाल, राजीव गुप्ता ,राजकुमार जाटव, सुशील जाटव, रितेश बंसल, अंकित जैन, आदेश शर्मा, अनुज राणा,भारत भूषण ,सचिन मिंकी, नंदीश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।