राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100-400 मीटर दौड़, भाला फेंक व गोला फेंक आदि खेलों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें एमए राजनीतिक शास्त्र की छात्रा स्वाति और बीकॉम के छात्र मो. साहिल को वर्ष 2023-24 का चैंपियन घोषित किया गया। प्राचार्य डाॅ. गौरव बालियान ने बताया कि महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में बीए छठे सेमेस्टर की छात्रा गायत्री धीमान, 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में सोनिका और पुरुष वर्ग में नितिन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जेवलिन प्रक्षेपण के महिला वर्ग से निशा और पुरुष वर्ग में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बीकॉम छठे सेमेस्ट के छात्र साहिल और महिला वर्ग में एमए द्वितीय सेमेस्टर की राजनीतिशास्त्र की छात्रा स्वाति को सत्र 2023-24 का चैंपियन घोषित किया गया। विजयी प्रतिभागियों को ट्राॅफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाॅ. मो. आरिफ, डाॅ. समता तोमर, डाॅ. टीना, डाॅ. कुसुमलता, डाॅ. अजय कुमार, डाॅ. प्रज्ञा, डाॅ. शानजर व लोकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post