श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 45 छात्रों का इंटर्नशिप के लिये चयन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में प्रतिष्ठित कम्पनी होस्टमोक्स लि0 को महाविद्यालय के विभिन्न पाठयक्रमों बीटेक, बीएससी, बीसीए, एमसीए के छात्र-छात्राओं के लिये ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा इण्टर्नशिप प्रशिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं के चयन हेतु आमंत्रित किया गया। कम्पनी प्रतिनिधि सचिन चौधरी ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित किया। संस्थान के निदेशक प्रो0 एसएन चौहान एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर आशीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया।
सर्वप्रथम कंपनी प्रतिनिधि द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप मॉड्यूल की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि यह इंटर्नशिप कम जॉब अपॉर्चुनिटी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का सर्वर कस्टम निर्मित है और विशेष रूप से व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने के लिये बनाये गये है साथ ही कंपनी 99.9 प्रतिशत सर्वर अपटाइम को गारंटी के साथ 24 ग 7 विश्वसनीय समर्थन भी अपने ग्राहको को प्रदान करती है। उन्होने बताया कि कंपनी सर्वर सपोर्ट सर्विस ट्रेनी के पद के लिये छात्रों के चयन हेतू आयी है। उसके उपरांत मेरिट के आधार पर छात्रों की स्पीकिंग क्षमता, टीम स्प्रिट एवं टेक्निकल एटीट्यूड के आधार पर चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 98 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये, जिसमें से 45 छात्र-छात्राएं अंतिम चरण के लिये चयनित हुये। उन्होने बताया कि अंतिम रूप से चयनित छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप ट्रेनिंग के दौरान स्टाईपेंड तथा इंसेंटिव मिलेगा, 4 माह के उपरान्त कुशलता के आधार पर नियमित करने की प्रक्रिया होगी। चयनित हुए छात्र-छात्राओं में अनमोल चौहान, अमन, साकिब, अलीशा, आयुष अग्रवाल, सिमरन आदि छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।
संस्थान के निदेशक प्रो0 एसएन चौहान ने बताया कि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (आईसी) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये यह एक स्वर्णिम अवसर है। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं तथा ड्राइव में सम्मिलित सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुये जीवन में निरन्तर वृद्धि करने हेतु प्रात्साहित किया। डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित, अनुशासन एवं अपने समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग करते रहना चाहिए।  
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के निदेशक डा0 एसएन चौहान एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के चीफ कोऑर्डिनेटर आशीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। संस्था के चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉर्डिनेटर प्रो0 आशीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में व्योम शर्मा, मौ0 यूसुफ आदि का विशेष योगदान रहा। 
Comments