प्रजापति समाज के 90 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्रदान किए

गौरव सिंघल, सहारनपुर राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित प्रजापति समाज के 90 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्रदान किए और भुरजी समाज के 10 लाभार्थियों निःशुल्क पापकोन मशीन वितरित किए। इस मौके पर जसवंत सैनी ने कहा कि सरकार परंपरागत उद्योगों को पुनर्जीवित कर पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे उन उपकरणों का सदुपयोग कर अपनी माली हालत को मजबूत करे। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्रशिक्षण देकर आमजन को हुनरमंद बनाया जा रहा हैं। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपायुक्त उद्योग वीके कौशल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एसएल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post