शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भीषण गर्मी में बिजली की किल्लत से परेशान सांपला बक्काल के ग्रामीणों ने पिछले 15 दिन से सांपला बक्काल चल रही बिजली की समस्या से एसडीएम अंकुर वर्मा को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन ऊर्जा मंत्री के नाम उन्हें सौपा। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि गांव सांपला बक्काल में ग्रामीणों को पिछले 15 दिन से 4 घंटे भी लाइट नहीं मिल पा रहीं है। जिसका कारण अफसर मशीन ट्रिप होना बताते है। उन्होंने गांव में बिजली समस्या के समाधान की मांग की है। इस दौरान पूर्व सभासद सिकंदर अली, शमीम प्रधान, वसीम प्रधान, साबिर प्रधान, मूसा गौड़, अहसान गौड़, शहबूल गौड़, रिजवान गौड़, मतलूब चौकीदार, सचिन त्यागी आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजा
byHavlesh Kumar Patel
-
0