एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘कोलोबोरेशन ऑफ कैड विद मैन्युफैक्चरिंग’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रेपिड टैक्नोलोजी नोएडा केे आयुष जैन ने नवीनतम जानकारी से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया। 
आयुष जैन ने छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर एडड डिजाइन साफ्टवेयर में किसी भी पार्ट की ड्राइंग व डिजाइन करके उसे थ्री डी प्रिन्टर से प्रोटोटाईप बनाकर दिखाया। थ्री डी डिजाइनिंग आज के समय में एक बहुआयामी तकनीकी है, जिसके द्वारा हम मशीनों के जटिल आकार के पुर्जे व मेडिकल के क्षेत्र में कृत्रिम अंग बनाने में करते हैं। इस तकनीक का उपयोग कर डिजाइनिंग को उन्नत बनाया जा सकता है। यह एक डिजिटल तकनीक है व आज के समय की जरूरत है। 
सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि इन्नोवेशन व अद्यतन तकनीक का ज्ञान छात्रों को विशिष्ट बनाता है। छात्रों को इन्डस्ट्री रेडी बनाना होगा, ताकि वे आसानी से अपने कैरियर में सफलता अर्जित कर सकें। 3डी प्रिंटिंग समय के साथ अधिक कार्यात्मक और सटीक हो गई है, जिससे मालिकाना या दुर्गम भागों को बनाना और प्राप्त करना संभव हो गया है ताकि उत्पाद को समय पर बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, मशीनें और उपकरण समय के साथ खराब हो जाते हैं और उन्हें तुरंत मरम्मत की आवश्यकता हो सकती है, जिसके लिए 3डी प्रिंटिंग एक सुव्यवस्थित समाधान प्रस्तुत करती है।
निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने आधुनिक युग में इन्फ्रास्टक्चर में कम्प्यूटर ऐडिड ड्राइंग व डिजाइन का महत्व बताते हुये कहा कि 3डी प्रिन्टर बनने से अत्यन्त विकास हुआ है। छात्र-छात्राओं को इस ओर कदम बढ़ाकर स्वयं की एवं देश की प्रगति में सहयोग करना चाहिये। विभागाध्यक्ष मनोज झा ने कार्यशाला में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एक्सपर्टस का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग पुनित गोयल, इंजीनियरिंग विवेक कुमार, इंजीनियरिंग सौरभ मित्तल, इंजीनियरिंग गिरधारी लाल, इंजीनियरिंग गौरव कुमार, इंजीनियरिंग शुभम कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post