थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शिवरात्रि, कांवड़ यात्रा व मोहर्रम को लेकर सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत व गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की मीटिंग थाना प्रांगण में की गई, जिसका उद्देश्य आगामी त्योहारों पर पर बेहतर विधि व्यवस्था पर संधारण किया जा सके।

शांति समिति की मीटिंग का संयुक्त नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव व थानाध्यक्ष उमेश रौरिया ने किया। उन्होंने अपील की कि सभी त्यौहार शान्ति एवं सौहार्द की परम्परा के साथ पर्व-त्योहार मनाएं। मीटिंग में अशोक शर्मा (अध्यक्ष आल इंडिया कोमी एकता कमेटी), महेश गुप्ता, विनोद अग्रवाल, प्रवीण ठकराल (मंडल अध्यक्ष भाजपा), व्यापारी नेता प्रदीप शर्मा सहित काफी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post