शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)। सीएससी बाल विद्यालय में आयोजित समर कैम्प में स्कूल के बच्चों ने मस्ती करते हुए खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। सीएससी बाल विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा असीम ने समर कैम्प के महत्व को समझाते हुए बताया कि समर कैम्प में आयोजित गतिविधियों में हिस्सा लेकर बच्चे तन और मन से प्रफुल्लित होते हैं और उनमें स्रजनात्मक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बताया कि समर कैम्प में सिमरन व अदिति सहित स्कूल के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाॅप का सराहनीय योगदान रहा।
सीएससी बाल विद्यालय में समर कैम्प आयोजित